भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी सहकारी साख समिति (भोपाल सर्कल) भोपाल की 20/05/2012 को हुई संचालक मंडल की बैठक मे सर्व-सम्मति से हुए निर्णय के अनुसार समिति के गेस्ट हाउस के कमरों की किराया दरें (प्रतिदिन – प्रतिव्यक्ति) दिनांक 01/08/2012 से निम्नानुसार रहेगीं।

क्रमांक उद्देश्य अधिकारी की स्थिति 01/08/2012 से लागू दरें
 

1

व्यक्तिगत समिति के सदस्य 300/- रुपए (प्रति व्यक्ति-प्रतिदिन)

(Rs.300/- प्रति दिन –प्रति व्यक्ति, इसके बाद Rs.500/- प्रति दिन –पूरा कमरा,)

व्यक्तिगत नान सदस्य 500/- रुपए (प्रति व्यक्ति-प्रतिदिन)

(Rs.500/- प्रति दिन –प्रति व्यक्ति, इसके बाद Rs.800/- प्रति दिन –पूरा कमरा,)

व्यक्तिगत पेंशनर्स 400/- रुपए (प्रति व्यक्ति-प्रतिदिन)

(Rs.400/- प्रति दिन –प्रति व्यक्ति, इसके बाद Rs.700/- प्रति दिन –पूरा कमरा,)

 

2

कार्यालयीन – भोपाल, रायपुर, उज्जैन, जबलपुर हेतु सभी श्रेणियों के अधिकारियों हेतु। अधिकारी की कार्यालयीन पात्रतानुसार (प्रति व्यक्ति-प्रतिदिन)

(सभी श्रेणियों के अधिकारियों के लिए Rs.1500/-,

 (नाश्ता एवं खाना कंप्लीमेंटरी)

 

3

भोपाल, रायपुर, उज्जैन हेतु पूरा गेस्ट हाउस बुक करने हेतु।  (पूरा गेस्ट हाउस Rs.5000/-प्रतिदिन)
4 जबलपुर हेतु पूरा गेस्ट हाउस बुक करने हेतु।  (पूरा गेस्ट हाउस Rs.6000/-प्रतिदिन)
5 GUEST HOUSE DOWNLOAD

बिजली आदि अन्य  व्ययों  मे  हुई  बेतहाशा  वृद्धि  के  कारण  किराये मे वृद्धि आवश्यक हो गई है, सदस्यों से विनम्र अनुरोध है कि वे सहयोग प्रदान करें। (व्यक्तिगत उद्देश्य से ठहरने वाले अतिथियों को नाश्ता/खाना आदि का पृथक से भुगतान करना होगा।) सभी अधिकारी साथियों से विनम्र अपील है कि भोपाल एवं रायपुर मे हमारे अति-आधुनिक अतिथिगृहों का लाभ अवश्य लें और अपने साथियों को भी इनका लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।आपके सुझाव सादर आमंत्रित है।